श्रावस्ती, फरवरी 23 -- हादसा -नेशनल हाइवे 730 पर डीसीएम व कन्टेनर में भिड़ंत -बनगई के पास कार व बाइक में आमने सामने की टक्कर कटरा, जमुनहा, इकौना, संवाददाता। तीन अलग अलग हादसों में आधा दर्जन लोग गंभीररूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। नवीन मॉडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती क्षेत्र के नेशनल हाईवे 730 पर कटरा बाईपास स्थित शनि देव मन्दिर के पास रविवार सुबह डीसीएम व कन्टेनर में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में डीसीएम में सवार शिवम यादव (23) पुत्र शैलेंद्र यादव व शैलेंद्र यादव (50) पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम सद्दू थाना फतेहपुर जिला बाराबंकी गंभीररूप से घायल हो गए। वहीं कन्टेनर चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। लोगों ने ड...