पीलीभीत, अगस्त 11 -- पूरनपुर। क्षेत्र में अलग-अलग हुए हादसों मं आठ लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी लाया गया।यहां पर उपचार किया गया। गांव खमरिया पट्टी तिराहे पर रविवार सुबह लगभग 11 बजे एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार फरीदपुर बरेली निवासी यूनुस को टक्कर मार दी। हादसे में यूनुस घायल हो गया। दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। दूसरे सड़क हादसों में भी कई लोग घायल हुए, जिसमें मोहम्मदपुर, बिलसंडा निवासी नन्हेंलाल व पत्नी नन्ही देवी और 8 वर्षीय निखिल पुत्र मोरपाल सड़क हादसे में जख्मी हो गए। पिपरिया दुलई निवासी मदनलाल, चाट फिरोजपुर निवासी बाबूराम, पूरनपुर निवासी शिवम सक्सेना और माधोपुर निवासी रामलडेते घायल हो गए। सभी घायलों को राहगीरों ने अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टर के द्वारा उपचार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...