लखीमपुरखीरी, अप्रैल 27 -- शनिवार को शहर और आसपास का इलाका सड़क दुर्घटनाओं के नाम रहा। अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में आठ लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पांच की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीतापुर के बसेटी गांव निवासी 50 वर्षीय रामजीवन अपने 22 वर्षीय पुत्र आलोक सिंह के साथ कहीं जा रहे थे कि तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के बिलंदापुर गांव निवासी 30 वर्षीय सुबोध की बाइक सड़क पर फिसल गई। सिर में गंभीर चोट आने से वह अचेत हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें उठाकर सीएचसी भिजवाया। हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव मोतीपुर निवासी चंद्रपाल का 18 वर्षीय पुत...