बदायूं, दिसम्बर 7 -- बदायूं, संवाददाता। जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में आईटीआई के दो छात्रों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पहला हादसा बिनावर थाना क्षेत्र के बरेली-मथुरा हाईवे स्थित चंदन नगर खरैर के पास ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर हुआ। थाना क्षेत्र के पुठी सराय के रहने वाले आईटीआई की क्लास करने के बाद घर लौट रहे बाइक सवार आदित्य मिश्रा 17 वर्ष पुत्र मोहित मिश्रा अपने गांव के ही अंशुल 18 वर्ष पुत्र भोजराज और पड़ोस के गांव वृंदावन के रहने वाले गौरव 15 वर्ष पुत्र कल्याण के साथ घर लौट रहे थे। तभी ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर आदित्य व अंशुल की मौत हो गई, जबकि गौरव घायल हो गया। दूसरा हादसा सहसवान कोतवाली के मेरठ-दिल्ली हाईवे स्थित चार नंबर चौकी क...