श्रावस्ती, नवम्बर 4 -- श्रावस्ती, संवाददाता। अलग अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के चहलवा निवासी मेराज (45) पुत्र महमूद अली सोमवार शाम को गांव के ही सूफियान (12) पुत्र साबिर अली व फरहान (10) पुत्र फिरोज को बाइक से लेकर मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बनगई गांव बारात गया था। जहां से वह देर रात को वापस घर लैट रहा था। इस दौरान इसी थाना क्षेत्र के लालपुर महरी निवासी शनी (20) पुत्र चुन्नी लाल, प्रताप (20) पुत्र पारसराम व दद्दू (22) बाइक से भिनगा की ओर से घर जा रहे थे। रास्ते में हरिहरपुर नथुनिया मोड़ मार्ग पर उमायल खुर्द गांव के पास दोनों में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे म...