गोंडा, दिसम्बर 31 -- गोण्डा, संवाददाता । जिले में सड़क सुरक्षा की अनदेखी हादसों की वजह बन रही है । कई कवायदों के बाद भी हादसों पर नियंत्रण नहीं होने से साल भर में 625 सड़क हादसों में 295 लोगों को जान गंवानी पड़ी, जबकि 413 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। हाईवे के अवैध कट, रांग साइड से आवागमन, तेज रफ्तार व ओवरटेकिंग से हादसों में हुई मौतों से पीड़ित परिवार चीखने को मजबूर रहे। गोण्डा - अयोध्या रोड दुर्घटना जोन बन गया है। यहां लगातार हादसों ने लोगों को हिलाकर रख दिए। इस हाईवे पर अवैध कटों से आवागमन, तेज रफ्तार, सड़कों व हाईवे पर विपरीत दिशा से आवागमन, यातायात नियमों की अनदेखी हादसों की मुख्य वजह बनी है, जबकि हाईवे पर डेरा जमाए आवारा पशु भी दुर्घटनाओं के कारक बने हैं। इनके अचानक भागकर सामने आने से तेज रफ्तार वाहन इनसे टकराकर हादसे का शिकार होते हैं। को...