चंदौली, अगस्त 27 -- चंदौली। डीएम चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक हुई। इसमें सड़क दुर्घटनाओं की वर्तमान स्थिति, सुरक्षा उपायों और भविष्य की कार्य योजनाओं पर चर्चा की गई। वहीं सड़क सुरक्षा अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने और नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। इस दौरान डीएम ने सड़क हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्देश संबंधित अफसरों को दिया। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ब्लैक स्पाट चिन्हित कर सुधारात्मक कार्य तत्काल शुरू किया जाए। साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। ट्रैफिक नियमों के अनुपालन नहीं करने वालों पर कड़ाई से चालान की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं के हॉटस्पॉट चिह्नित किए जाएं।...