बेगुसराय, नवम्बर 28 -- बीहट, निज संवाददाता। बीहट नगर परिषद कार्यालय में सशक्त स्थायी समिति की बैठक में कई निर्णय लिये गये। मुख्य पार्षद बबीता देवी ने बताया कि गत बैठक की संपुष्टि से बैठक की कार्यवाही शुरू हुई। नवसृजित वार्ड में सभी लोगों को नल-जल का कनेक्शन सुनिश्चित करने तथा खराब पड़े नल-जल की मरम्मत कर क्रियाशील करने का निर्णय लिया गया। हाल के दिनों में दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए जीरोमाइल दिनकर गोलंबर से लेकर सिमरिया धाम गोलंबर तक स्पीड ब्रेकर के लिए एनएचएआई से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया। लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर स्वयंसेवकों की तैनाती का भी निर्णय लिया गया। 20 सितंबर को सामान्य बोर्ड की बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त कुल 126 सड़क एवं नाला योजनाओं के लिए एनओसी प्र...