गोपालगंज, जुलाई 10 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। सड़क दुर्घटनाओं में घायल या मृत व्यक्तियों के परिजनों को सरकार राहत देगी। परिवहन विभाग की ओर से कैशलेस उपचार योजना की शुरुआत जिले में अगले सप्ताह से की जा रही है। इस योजना के तहत सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए सात दिनों तक अधिकतम 1.5 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। यदि दुर्घटना के समय वाहन पकड़ा जाता है तो सहायता राशि बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दी जाएगी। दुर्घटना में मौत की स्थिति में परिवहन विभाग दो तरह से सहायता देगा। अगर हादसे के बाद वाहन फरार हो गया हो तो मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। अगर वाहन जब्त हो जाता है तो 5 लाख या उससे अधिक राशि तक की मदद उपलब्ध होगी। ऐसे मिलेगा योजना का लाभ पीड़ित या उनके परिजनों को परिवहन विभाग के कार्यालय में आवेदन करन...