रांची, नवम्बर 16 -- रांची, संवाददाता। सड़क सुरक्षा को लेकर काम करने वाली संस्था राइज अप ने रविवार को वर्ल्ड डे ऑफ रिमेंबरेंस फॉर रोड ट्रैफिक विक्टिम्स के अवसर पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। हर साल नवंबर के तीसरे रविवार को संयुक्त राष्ट्र की ओर से घोषित किए गए इस दिन सड़क हादसों में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। रविवार सुबह में मोरहाबादी मैदान में जेएफटीए के सहयोग से नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इसमें तेज रफ्तार, नशे में ड्राइविंग और हेलमेट न पहनने जैसी लापरवाहियों के खतरे को दर्शाया गया। शाम को संस्था के सदस्य लालपुर चौक पर एकत्र हुए और सड़क दुर्घटना पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही मौन सभा भी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...