बदायूं, दिसम्बर 9 -- बदायूं। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता रोड सेफ्टी को लेकर बेहद संजीदा हैं। सदर विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव तक दो पहिया वाहन चलाने वालों तक नि:शुल्क हेलमेट पहुंचने का निर्णय लिया है। इसके लिए उनके द्वारा गांव-गांव कैंप लगाकर वृह्द स्तर पर हेलमेट वितरण कराए जाएंगे। सदर विधायक ने यह निर्णय लोग सुरक्षित रहें उसको लेकर यह संकल्प लिया है। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता जहां अपनी विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर गंभीर हैं, वहीं वह सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए भी सराहनीय कार्य कर रहे हैं। सदर विधायक का सड़क दुर्घटनाओं को लेकर मन बेहद व्यथित है। वह सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विधानसभा क्षेत्र में रोड सेफ्टी से संबंधित कार्य करा रहे हैं, वहीं लोगों से सावधानीपूर्वक चलने की अपील भी करते हैं। सदर विधायक महे...