बिजनौर, दिसम्बर 17 -- बढ़ती सर्दी और धुंध भरे कोहरे को देखते हुए सड़क हादसों की रोकथाम के लिए वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाये गये। बुधवार को नगीना के ग्राम पुरैनी स्थित टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा को लेकर वाहनों में रेडियम रिफ्लेक्टर लगाये गये। टोल प्रबंधक राहत आबदी के नेतृत्व में टोल कर्मियों ने टोल से गुजरने वाले वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाये। टोल प्रबंधक ने भयंकर कोहरे और खराब मौसम के कारण हो रहे एक्सीडेंट आदि से बचाव के लिये। वाहन चालकों को मौसम के अनुरूप गाड़ी चलाने के लिये प्रेरित किया गया। वाहन चालकों से अनुरोध किया गया कि वह निर्धारित गति में वाहन चलाये साथ ही वाहन से वाहन की उचित दूरी भी बनाए रखें। टोल प्रबंधक ने लाइट और इंडिकेटर का भी सही रूप से प्रयोग करने और अपनी ही साइड में वाहन चलाने के लिये भी उन्हें समझाया। इस मौके पर...