रुद्रपुर, अगस्त 25 -- जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत और कई लोगों के घायल होने की घटनाओं की जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने इन घटनाओं की जांच के लिए उप जिलाधिकारी रुद्रपुर मनीष बिष्ट को नामित किया है। जानकारी के अनुसार, 16 जून को काशीपुर रोड, थाना रुद्रपुर क्षेत्र में दानपुर के पास एक अज्ञात हाइड्रा वाहन ने तेज और लापरवाही से चलते हुए एक ऑटो को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में ऑटो चालक और उसमें बैठी एक सवारी घायल हो गए थे, जबकि वाहन को भी भारी नुकसान पहुंचा था। वहीं, 24 जून को किच्छा बाईपास रोड, बीएचएल के पास एक अन्य हादसा हुआ। यहां ऑचल दुग्ध की बोलेरो ने तेज गति से वाहन चलते हुए एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रेहान अहमद गंभीर रूप से घायल हुए और उनकी मौत हो गई थी। उप ...