बहराइच, जुलाई 5 -- बहराइच, संवाददाता। जिले के चार थाना क्षेत्रो में हुए सड़क हादसों में एक युवक की जान गई है। सात लोग घायल हुए हैं। एंबुलेंस की मदद से पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। इनमें तीन घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की बात पुलिस कह रही है। रुपईडीहा संवाद के अनुसार रुपईडीहा थाने के हाईवे स्थित मुस्कान लाज के सामने गुरुवार रात 11 बजे तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को रौंद चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास किए। शव की पहचान निधि नगर संकल्पा के मजरे तिगड़ा गांव निवासी 28 वर्षीय रामानंद यादव पुत्र आशाराम यादव के रूप में हुई। युवक कस्बे में ठेला पर सामान बिक्री ...