गौरीगंज, दिसम्बर 25 -- परसपुर (गोंडा)। थाना क्षेत्र के रगड़गंज टूलेन मार्ग पर सप्ताह पूर्व ग्राम चरहुंआ मोड़ पर सड़क हादसे में घायल हुए करनैलगंज क्षेत्र के बाइक सवार अखिलेश कुमार मिश्र की जिला अस्पताल में हुई मौत के मामले में पुलिस ने वाहन व उसके चालक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। करनैलगंज के ग्राम धमसड़ा निवासी मोहित कुमार मिश्र ने रिपोर्ट में कहा है दस दिसम्बर की रात बाइक से वह अपने भाई के साथ परसपुर -रगड़गंज मार्ग जा रहे थे। तभी चरहुंआ मोड़ के पास एक वाहन के चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। घटना के दिन अखिलेश कुमार मिश्र को स्थानीय सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। मामले में आवश्यक कार्...