रुडकी, सितम्बर 5 -- झबरेड़ा एवं आसपास के क्षेत्र में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाए जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने शुक्रवार को एसपी देहात से मुलाकात की। उन्होंने एसपी देहात को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। एसपी देहात ने सकारात्मक कारवाई का आश्वासन दिया। रुड़की तहसील स्थित कार्यालय में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल से मिले मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन हितेश शर्मा व शोभी शर्मा ने ज्ञापन देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में झबरेड़ा के आसपास में सड़क घटनाओं काफी इजाफा हुआ है। उन्होंने मांग की है कि प्रमुख रूप से ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग और नशे में ड्राइविंग को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...