बिहारशरीफ, मार्च 8 -- सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत, चौथा गंभीर एक ही बाइक से दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे थे एकंगर से पटना के अरई गांव हिलसा पश्चिमी बाईपास में बोलेरो की टक्कर के बाद तीनों की घटनास्थल पर ही हुई मौत घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने करीब 2 घंटे तक जाम रखा बाईपास फोटो : सदर मौत01 : सदर अस्पताल में शुक्रवार को पोस्टमार्टम कक्ष के पास गमगीन मृतकों के परिजन। सदर मौत02 : मृतक दिलशांत, ओम प्रकाश व रोहित की फाइल तस्वीरें। हिलसा/एकंगरसराय (नालंदा), निज संवाददाता। शहर के पश्चिमी बाईपास सड़क पर गुरुवार की आधी रात में बोलेरो व बाइक की जोरदार टक्कर हुई। हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, तो चौथा गंभीर रूप से घायल हो गया। ये चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर एकंगरसराय के पारथू गांव से पटना जिले के फरी...