पीलीभीत, अक्टूबर 7 -- पीलीभीत। टनकपुर हाईवे पर दो बाइक की टक्कर में 10 माह के मासूम की मौत हो गई। हादसे में मासूम की मां और चाचा घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की हालत गंभीर होने पर उसको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बख्शपुर निवासी सनी अपनी भाभी पूजा को बाइक से लेकर रविवार रात थाना सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी मामा के घर भंडारे के भोज में शामिल होने जा रहा था। बाइक पर बैठी पूजा की गोद में उसका 10 माह का बेटा शिवांश था। कोतवी क्षेत्र के टनकपुर हाइवे पर स्थित एफसीआई गोदाम के सामने सामने पहुंचने पर सामने से आ रहे देवीपुरा निवासी बाइक चालक ने...