पीलीभीत, मई 14 -- घर से सड़क पर टहलने निकले होमगार्ड के बेटे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को माधोटांडा सीएचसी लाया गया। यहां पर चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना की अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव जमुनिया खास के रहने वाले रामऔतार होमगार्ड हैं। उनका बेटा अमित कुमार सोमवार की शाम छह बजे घर से रानीगंज की ओर टहलने निकला था। इसी दौरान जब वह चरनजीत सिंह के फार्महाउस के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक के सिर में गंभीर चोट आईं। जानकारी होने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। एंबुलेंस से घायल युवक को सीएचसी माधोटांडा लाया गया। यहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की पिता की ओर से थाने में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पु...