बांदा, मई 24 -- बांदा। संवाददाता अलग-अलग सड़क हादसे में होमगार्ड और एक वृद्धा की मौत हो गई। होमगार्ड पत्नी की दवा कराने और वृद्धा दामाद और बेटे के साथ अपनी दवा कराने जा रही थी। बिसंडा थानाक्षेत्र के पवई गांव निवासी 55 वर्षीय अनिल होमगार्ड था। वह बदौसा के तुर्रा स्थिति फायर सबस्टेशन में तैनात था। शुक्रवार दोपहर वह 50 वर्षीय पत्नी मन्नू देवी को मोपेड में बैठाकर इलाज करवाने अतर्रा जा रहा था। बिंसडा के तमौली ताला के पास सामने से आई कार ने मोपेड में टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। दोनों पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां हालत में सुधार न होने पर रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। यहां से डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। घरवाले उसे लेकर कानपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बेटे छोड़ ...