मथुरा, जुलाई 6 -- मथुरा। गोवर्धन थाना क्षेत्र में शनिवार शाम छटीकरा-राधाकुंड रोड पर राल गांव के निकट सड़क हादसे में एक निजि हॉस्पिटल में कार्यरत कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान लक्षमी नगर, जन्मभूमि लिंक रोड निवासी जितेन्द्र गोस्वामी (35) पुत्र जगदीश गोस्वामी के रूप में हुई है। वह बीते छह वर्षों से गोवर्धन के सकीतरा क्षेत्र में पत्नी और दो बेटियों के साथ रह रहे थे। जानकारी के अनुसार जितेन्द्र रोज की तरह शनिवार को अपनी ड्यूटी पूरी कर हॉस्पिटल से मोटरसाइकिल द्वारा घर लौट रहे थे। रास्ते में छटीकरा-राधाकुंड रोड पर राल गांव के आगे एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में जितेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस को बुलाकर उसे गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित...