हल्द्वानी, मई 12 -- हल्द्वानी। यूएस नगर से शादी समारोह में शामिल होने के लिए हल्द्वानी आए एक व्यक्ति की 13 दिन पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम ललपुरी, थाना दिनेशपुर यूएस नगर निवासी भूमि कार्की गड़िया ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 23 अप्रैल को उनके पति हिमांशु गड़िया रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने हल्द्वानी आए थे। रात्रि 10:30 बजे रामपुर रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल के बाहर खड़े हिमांशु को अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। हालत ठीक न होने पर एसटीएच में भर्ती कराया जहां 29 अप्रैल को हिमांशु की मौत हो गई। कोतवाल रा...