छपरा, अप्रैल 19 -- वाहन की ठोकर से चैनपुर गांव निवासी की हुई थी मौत मशरक। एक संवाददाता मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के पास एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर सड़क हादसे मे मृतक स्थानीय ग्रामीण कौशल किशोर सिंह उर्फ कन्हैया सिंह का शव शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचते ही गाव में मातम पसर गया । मृतक की पत्नी आशा देवी का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। जो चीख चीखकर एक ही रट लगाए जा रही थी कि परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा । दो पुत्र विशाल, सूरज और दो पुत्री रौशनी,काजल की परवरिश अकेले कैसे करेब। मां रामशीला कुंवर अपने पुत्र की मौत को लेकर सदमे मे थी। सड़क दुर्घटना शुक्रवार को देर शाम हुई जिसमें चैनपुर गांव के पास एनएच 227 ए राम जानकी पथ पर अज्ञात वाहन की ठोकर से चैनपुर गांव निवासी स्व श्याम पूजन सिंह के पुत्र कन्हैया सिंह की मौत मौके पर हो गयी। मृ...