रुडकी, दिसम्बर 2 -- इब्राहिमपुर गांव के पास 29 नवंबर को टैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई थी। जिसमें मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। क्षेत्र के इब्राहिमपुर मसाही निवासी रामेश्वर राठौर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 29 नवंबर को उसका भाई संजय कुमार राठौर और गांव का ही चंद्रपाल बाइक पर सवार होकर हद्दीपुर अड्डे की ओर आ रहे थे। जैसे ही दोनों हद्दीपुर-इब्राहिमपुर के बीच पहुंचे तो सामने से आ रही टैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कलियर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि रामेश्वर राठौर की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के ख...