हाथरस, मई 9 -- सड़क हादसे में हाथरस के दो पुलिसकर्मियों की मौत से कोहराम -मुल्जिम को तारीख पर ले जाते वक्त अलीगढ़ लोधा के निकट हुआ हादसा -मृतकों में एक सासनी,एक सादाबाद के पुलिसकर्मी शामिल हाथरस,कार्यालय संवाददाता। जेल से अभियुक्त को पेशी पर ले जा रही पुलिस वैन अलीगढ़ में हादसे का शिकार हो गये। इसमें हाथरस जिले के रहने वाले दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। जैसे ही शाम को शव उनके गांव पहुंचे तो कोहराम मच उठा। फोटो कैप्शन- फोटो कैप्शन- 39 मृतक सिपाही बलवीर सिंह का फाइल फोटो 40 पुलिस वैन में बलवीर सिंह के शव को उतारते लोग 41- सासनी के गांव बिर्रा में शव आने के बाद लगी भीड़ खबर ए- गांव बिर्रा में शव पहुंचते ही उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ -जनवरी 2026 में होना था बलवीर सिंह का रिटायरमेंट -हादसे की खबर मिलने के बाद गांव में लगी काफी भीड़ सासनी,संवाददा...