शामली, जनवरी 30 -- हाईवे पर मन्नामाजरा के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार हाईस्कूल के छात्र की मौत हो गई। जबकि छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव कंडेला निवासी विशांत (18) नगर के एक कॉलेज में 10वीं कक्षा में पढ़ाई करता था। इसी कक्षा में गांव भूरा निवासी 15 वर्षीय छात्रा भी पढ़ाई करती है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की प्रात: करीब नौ बजे छात्र और छात्रा बाइक द्वारा शामली की ओर जा रहे थे। तभी हाईवे पर गांव मन्नामाजरा के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह दोनों सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। इसके बाद एंबु...