महाराजगंज, दिसम्बर 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल-सिसवा मार्ग पर सोमवार की रात में निचलौल कस्बा निवासी एक स्वर्ण व्यवसायी की बाइक में बूढ़ाडीह गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। इस हादसे में स्वर्ण व्यवसायी लालबहादुर वर्मा (58) निवासी महाशय वार्ड निचलौल की मौत हो गई। हादसे में उसकी पत्नी रानी वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गई। निचलौल कस्बा निवासी लालबहादुर की मेन मार्केट में आभूषण की दुकान है। वे सिसवा में किसी नजदीकी व्यक्ति के यहां मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए पत्नी को साथ लेकर बाइक से गए थे। उधर से वापस आते समय ग्राम बूढ़ाडीह के खाद गोदाम के सामने एक अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक में ठोकर मार दिया। इस हादसे में पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस ...