औरंगाबाद, अगस्त 6 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। औरंगाबाद-पचरुखिया मुख्य मार्ग पर ओबरा प्रखंड के बेल मोड़ के पास मंगलवार की सुबह एक पिकअप वैन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान रोहतास जिले के बघैला थाना क्षेत्र के छनहा गांव निवासी बबलू कुमार और उनकी पत्नी रिंकी कुमारी के रूप में हुई। रिंकी औरंगाबाद सदर अस्पताल में जीएनएम स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत हैं। जानकारी के अनुसार दंपति बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह गए थे। वहां से लौटते समय बेल मोड़ के समीप अनियंत्रित पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चाट में गिर गई जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथ...