हापुड़, जून 27 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के सिमरौली में पुराने हाइवे पर गुरुवार दोपहर को स्कूटी सवार मां-बेटे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। बाबूगढ़ पुलिस ने आनन फानन में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सिमरौली निवासी आदित्य शर्मा अपनी मां मोनिका शर्मा के साथ स्कूटी पर सवार होकर हापुड जा रहे थे । जैसे ही वह सिमरौली में हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए । वहीं अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बाबूगढ़ थाना प्रभारी म...