बुलंदशहर, जुलाई 1 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में शिकारपुर रोड पर सड़क हादसे में स्कूटी सवार शीतल गंज निवासी अधिवक्ता की मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार बाइक छोड़ कर फरार हो गया। अधिवक्ता की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शीतलगंज निवासी नवनीत गुप्ता (52 वर्ष) सिविल बार में अधिवक्ता थे। मंगलवार को वह किसी काम से स्कूटी पर सवार होकर शिकारपुर जा रहे थे। रास्ते में गांव मिर्जापुर के निकट सामने से आ रहे बाइक सवार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसमें अधिवक्ता की मौत हो गई। हादसे के समय अधिवक्ता ने हेलमेट लगाया था। दुर्घटना के बाद चालक बाइक को मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। थाने पर अभी तक इस बाबत तहरीर नहीं दी गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक...