रुद्रपुर, फरवरी 22 -- किच्छा, संवाददाता सड़क दुर्घटना में स्कूटी चालक की मौत के आरोप में छोटा वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। हेमा देवी पत्नी खुशाल सिंह धामी निवासी शान्तिपुरी 1 किच्छा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पति खुशाल सिंह धामी पुत्र खड़क सिंह बीती दो फरवरी रात्रि साढ़े ग्यारह बजे वह स्कूटी पर सवार होकर अपने घर शांतिपुरी आ रहे थे। इस दौरान प्राग फार्म के निकट सामने से आ रहे छोटा हाथी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में खुशाल सिंह की मौत हो गयी। हेमा देवी ने पुलिस से छोटा हाथी वाहन के चालक के खिलाफ कार्यवाही मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...