भदोही, सितम्बर 23 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। घटमापुर गांव में सोमवार दोपहर फ्लाईओवर के नीचे पिकअप की चपेट में आने से स्कूटी सवार 13 वर्षीय रहमान की मौत हो गई। हादसे में उसका साथी 16 वर्षीय परवेज बुरी तरह घायल हो गया। घोसिया नगर पंचायत में चमनगंज गांव निवासी इश्तियाक का बेटा रहमान पड़ोस में रहने वाले साथी परवेज के साथ सोमवार दोपहर में सामान खरीदने स्कूटी से गोपीगंज बाजार जा रहा था। परवेज ड्राइविंग कर रहा था। घटमापुर गांव में फ्लाईओवर के नीचे तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से दोनों किशोर बुरी तरह घायल हो गए। लोगों ने उन्हें औराई ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। मेडिकल परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने रहमान को मृत घोषित कर दिया। परवेज को वाराणसी रेफर कर दिया गया। रहमान दो भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। प्रभारी निरीक्षक रामसरीख गौतम ने बताया कि शव क...