गाजीपुर, नवम्बर 6 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के गायघाट तिराहा और नईबाजार मोड़ के बीच गुरुवार की सुबह करीब 5:30 बजे गड्ढे में बाइक जाने से अनियंत्रित होकर दंपत्ति गिर गए। हादसे में गंभीर रुप से घायल 62 वर्षीय सेवानिवृत सेना के जवान की मौत हो गई। दुर्घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार धुस्का गांव निवासी सेवानिवृत्त सेना के जवान 62 वर्षीय दरोगा सिंह अपनी पत्नी लालबुची देवी को इलाज कराने के लिए तड़के बाइक से गाजीपुर जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही तेज रफ्तार वाहन की रोशनी से बचने के प्रयास में उनकी बाइक अचानक सड़क के गड्ढे में चली गई, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। हादसे में दरोगा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी पत्नी को हल्की चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही परिजन त...