मथुरा, अगस्त 5 -- सेल्स टैक्स विभाग के सहायक आयुक्त अनुभव सिंह का सोमवार शाम एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वे निजी कार द्वारा मथुरा से लखनऊ जा रहे थे। इटावा के पास ताज एक्सप्रेस वे पर बारिश के दौरान उनकी कार अचानक स्लिप होकर नीचे पलट गई। हादसे में उनकी पत्नी एवं ड्राइवर भी घायल हुए हैं। मूल रूप से श्रावस्ती जनपद निवासी अनुभव सिंह यहां सचल दल चतुर्थ यूनिट में तैनात थे। जनवरी में ही मथुरा में उनकी तैनाती हुई थी। हादसे के समय उनकी पत्नी एवं निजी चालक अंकित भी कार में मौजूद थे। उन दोनों को काफी चोटें आई हैं, लेकिन वे दोनों खतरे से बाहर हैं। अनुभव सिंह को दुर्घटना के तुरंत बाद सैफई के अस्पताल में ले जाया गया। यहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...