मेरठ, नवम्बर 8 -- सरधना। गुरुवार देर रात बाइक से शामली से मेरठ जा रहे सीआरपीएफ का जवान दबथुवा के निकट हादसे का शिकार हो गया। बाइक के सामने अचानक आई ठेली से बचने के चक्कर में वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। सीएचसी में भर्ती कराया जहां से जिला अस्प्ताल रेफर कर दिया। गांव जसाला थाना कांधला निवासी सतीश पुत्र राम नाराण सीआरपीएफ का जवान है। गुरुवार रात वह बाइक से शामली से मेरठ जा रहा था। जैसे ही वह दबथुवा गांव के निकट पहुंचा तो अचानक बाइक के सामने ठेली आ गई। जैसे ही उससे बचने का प्रयास किया तो बाइक फिसली और सड़क पर गिरकर वह घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...