लखनऊ, फरवरी 3 -- लखनऊ, संवाददाता। वृन्दावन योजना सेक्टर-19 में सोमवार को कार की टक्कर से बाइक सवार सिपाही अरविंद कुमार प्रजापति का पैर कुचल गया। एपेक्स ट्रामा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपित कार ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अवध विहार योजना के जाह्नवी एन्क्लेव निवासी अरविंद कुमार प्रजापति डीसीपी साउथ कार्यालय में तैनात है। पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अरविंद कार्यालय से बेटी को स्कूल से घर लाने बाइक से निकले थे। वह वृन्दावन योजना सेक्टर-19 के पास पहुंचे तभी पीछे से आई कार ने बाइक में टक्कर कार दी। टक्कर से अरविंद सड़क पर गिर पड़े। पहिए के नीचे दबकर अरविंद का पैर कुचल गया। उधर, हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने अरविंद को एपेक्स ट्रा...