लोहरदगा, जून 27 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा भंडरा थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना में साहिबगंज के एक अधेड़ की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार खिलौना बेचने वाला गत दिन टोटो पर सवार हो भंडरा बाजार जा रहा था। इसी क्रम में टोटो पलट गई। अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। अधेड़ की मौत इलाज के दौरान हो गई। घटना के बाद शुक्रवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम की गई। सड़क दुर्घटना में मृतक अधेड़ की पहचान साहिबगंज निवासी 40 वर्षीय बबलू रंजन के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...