पीलीभीत, अप्रैल 27 -- बरेली हाईवे पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा युवक घायल हो गया। दोनों आपस में सास और दामाद थे। हालांकि दूसरी बाइक पर सवार लोगों के खास चोट नहीं आई। सूचना पर पहुंची थाना सुनगढ़ी पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसा थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के बरेली हाइवे पर ईदगाह से टाइगर तिराहे जाने वाले रास्ते पर रविवार शाम पांच बजे हुआ। न्यूरिया क्षेत्र के दड़िया गांव निवासी मोहम्मद हसनैन अपनी सास क्षेत्र के गांव बड़वार निवासी 65 वर्षीय हलीमन पत्नी कमरुद्दीन के साथ बरेली जनपद के थाना नबावगंज ​क्षेत्र के कस्बे में स्थित रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। पीलीभीत शहर के ईदगाह रास्ते से होकर बरेली मार्ग पर जाते समय टाइगर तिराहे के पास उनकी बाइ...