सीवान, दिसम्बर 29 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। दरौंदा थाना क्षेत्र के लीला साह के पोखरा के समीप रविवार को हुए सड़क हादसे में सारण जिले के एक बुजूर्ग की मौत हो गयी जबकि बेटा घायल हो गया। मृत बुजूर्ग सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के अर्तशन निवासी स्व. बाबू लाल प्रसाद का 63 वर्षीय पुत्र पंचदेव प्रसाद है। इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस घटना से संबंधित छानबीन में जुट गयी है। सड़क हादसे में घायल बेटा पंकज कुमार ने बताया कि वह अपने पिता पंचदेव प्रसाद के साथ घर से दरौंदा प्रखंड क्षेत्र स्थित एक रिश्तेदार के घर आया था। इसके साथ दो लोग और भी थे। दरौंदा स्थित रिश्तेदार के घर से वापस लौटने के क्रम में दो बाइकों पर सवार होकर कुल चार लोग घर के लिए निकले थे। दो लोग आगे निकल गए जबकि पिता व पुत्र एक बाइक पर सवार...