लखनऊ, दिसम्बर 9 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग में शनि मंदिर चौराहे पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट आकर साइकिल सवार घायल हो गया। उसको एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीजीआई के तेलीबाग पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिनकर वर्मा ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब एक बजे निगोहां निवासी 35 वर्षीय विजय कुमार गौतम साइकिल से जा रहा था। तभी एक वाहन ने उसको टक्कर मार दी थी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको फौरन एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। विजय प्लंबर का काम करता था। पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...