महाराजगंज, जुलाई 2 -- पुरैना। मंगलवार की शाम घुघली के पिपरिया निवासी एक 15 वर्षीय किशोरी की सड़क हादसे में मौत हो गईं। इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। पिपरिया टोला रामनगर निवासी गुड्डू सिंह की बेटी सीमा साइकिल से घुघली से अपने घर जा रही थी कि पौहरिया कोईरिया टोला नहर पुल के आगे सामने से आ रहे बाइक चालक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक चालक भाग गया। घायल सीमा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली पर लाया गया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही घायल की मृत्यु हो गई। शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवाया गया है। पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है। इस मामले में पुलिस को तहरीर मिल गई है। ए...