लखनऊ, नवम्बर 11 -- मलिहाबाद। थाना क्षेत्र में सब्जी बेचकर बाइक से लौट रहे युवक को सामने से जा रही दूसरी बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में घायल सब्जी विक्रेता की इलाज के दौरान मौत हो गई। हिम्मतखेड़ा गांव निवासी अजय गौतम (19) सब्जी बेचने का काम करता था। सोमवार की शाम वह मधवापुर पावर हाउस के पास लगने वाली साप्ताहिक बाजार से सब्जी बेचकर घर बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान हिम्मतखेड़ा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी, कि अजय घिसटकर कई मीटर दूर जा पहुंचा। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको परिजनों ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...