लखीसराय, सितम्बर 15 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के रामगढ़ चौक थानाक्षेत्र के आजाद नगर में शनिवार की देर शाम सड़क हादसे में एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। मृतक की पहचान आजाद नगर निवासी समर मांझी के पुत्र 50 वर्षीय गरीब मांझी के रूप में की गई है। वह प्रतिदिन गांव-गांव घूमकर सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। शनिवार को शेखपुरबा गांव से सब्जी बेचकर वापस लौटने के क्रम में मोड़ के समीप सामने से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार होने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को लखीसराय पुलिस लाइन के समीप पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि गरीब मांझी ही अपने परिवार के अकेले कमाऊ सदस्य थे। उनके पीछे 4 पुत्रियां और 3 पुत्र हैं। परिवार की जिम्मेदारी पूरी तरह उन्हीं पर थी...