महाराजगंज, नवम्बर 1 -- पुरैना, हिन्दुस्तान संवाद। घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पुरैना खंडी चौरा निवासी सफाई कर्मचारी खूब लाल (45) पुत्र झाड़ूल प्रसाद की गुरुवार रात सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। वह घर से चौराहे की ओर निकला था और हादसे का शिकार हो गया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। सफाई कर्मचारी खूबलाल के परिजनों के अनुसार वह गुरुवार की शाम घर से छाता लेकर पैदल ही पुरैना चौराहे की तरफ निकाला था। देर रात तक घर वापस नहीं आया। परिजन खूबलाल के घर आने का देर तक इंतजार किए, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसी बीच घुघली पुलिस को किसी व्यक्ति द्वारा सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव बेलवा टीकर नहर पटरी पर पड़ा हुआ है। शव की पहचान खूबलाल के रूप में हुई। वह घुघली ब्लाक के ग्राम पंचायत पतालकुईं में सफाई कर्मी के पद पर तैनात था...