मुजफ्फरपुर, मार्च 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल सत्तू व्यापारी मनोहर भगत की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने गुरुवार को भीखनपुर में शव रखकर सड़क जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुरानी जीरोमाइल के पास अज्ञात वाहन ने मनोहर भगत (45) और उनकी पुत्री को टक्कर मार दी थी। दोनों को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मनोहर भगत की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि प्रशासन अब तक आरोपी वाहन चालक का पता नहीं लगा सका है। दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही झपहां ओपी प्रभारी अजय कुमार और स्थानीय मुखिया अनिल सहनी मौके पर पहुंचे। लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। प्रशासन ने परिजनों ...