हाथरस, मई 31 -- ओवर लोडिंग व अनाधिकृत वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। हाथरस। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें डीएम राहुल पाण्डेय ने यातायात नियमों के सम्बन्ध में दिए गए आदेशों का अनुपालन कराने एवं ओवर लोडिंग व अनाधिकृत वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। डीएम ने बैठक में उपस्थित लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और परिवहन विभाग, चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर आवश्यक सुधारात्मक उपाय किए जाएं। साथ ही, सड़क संकेतकों की स्पष्टता, उचित प्रकाश व्यवस्था, स्पीड ब्रेकर और सुरक्षा अवरोधकों की व्यवस्था भी समयबद्ध रूप स...