लातेहार, जुलाई 14 -- गारू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में सरस्वती शिशु मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया। श्री सिंह विद्यालय से निकल कर सड़क पर पहुंचे ही थे, वैसे ही एक बाइक सवार युवक ने टक्कर मारी दी। इससे श्री सिंह के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद आनन फानन में उनके रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर श्री सिंह को लातेहार से रिम्स रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...