औरंगाबाद, अगस्त 6 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र के जुडाही मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका उमिता कुमारी बुधवार सुबह बाइक से स्कूल जाते समय सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। उमगा-सूर्य मंदिर से जुडाही रोड पर हसनपुर मोड़ के पास बाइक असंतुलित हो गई। इसके कारण महिला बाइक से गिर गई और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया गया। वर्तमान में उनका इलाज चल रहा है। उमिता दक्षिणी उमगा पंचायत के लालटेनगंज निवासी सत्येंद्र यादव की पत्नी और पूर्व मुखिया उपेंद्र यादव की भाभी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...