काशीपुर, नवम्बर 30 -- काशीपुर, संवाददाता। ट्रक की टक्कर से कार सवार शिक्षिका की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, कालेवाला में शिक्षक पद पर कार्यरत नरेश कुमार ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी मंजू लता शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापिका के पद पर कंपोजिट विद्यालय बांकेवाला, पंडितपुर में तैनात थीं। 25 नवंबर की रात वे अपनी पत्नी, बेटे कुशाग्र सिंह और बेटी कृतिका के साथ गांधी आश्रम, फतेहपुर में एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। वे हल्द्वानी से बाजपुर होते हुए नेशनल हाईवे के रास्ते आ रहे थे। रात लगभग एक बजे जब उनकी कार मुरादाबाद रोड स्थित फ्लाईओवर से नीचे उतर रही थी, तभी एक ट्रक चालक ने बिना किसी संकेत के अ...