मुजफ्फरपुर, जुलाई 27 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के गरीबा गांव स्थित विश्वकर्मा चौक के पास एसएच 74 पर रविवार को ऑटो और बाइक की टक्कर में दो लोग जख्मी हो गए। राहगीरों की मदद से घायल बाइक चालक गरीबा निवासी राजगीर पासवान के पुत्र सह शिक्षक जयनारायण पासवान (40) और ऑटो चालक ठेंगपुर निवासी मो. निजाम के पुत्र मो. सलीम (39) को सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. राजेश कुमार ने दोनों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। बताया जाता है कि जयनारायण पासवान गरीबा चौक से घर लौट रहे थे। ऑटो पारू चौक से सरैया की ओर जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...